राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सीतामढ़ी के चार बेटियों का चयन ।

सीतामढ़ी की बेटियों ने किया कमाल । बैरगिनिया स्थित ब्लूमिंग बड्स इंटरनेशनल स्कूल की चार छात्राएं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित । अब दिल्ली में बिहार टीम की ओर से खेलेगी । 25 नवम्बर 2018 को आरा में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में सीतामढ़ी के चार स्वर्ण विजेता बालिकाओं को डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।
गौरतलब हो कि शिखा कुमारी अंडर 14 के 30 किलोग्राम वर्ग में प्रथम,साक्षी कुमारी 36 किलोग्राम में,पूजा कुमारी 42 किलोग्राम में,कृषिका कुमारी 39 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ये सभी खिलाड़ी 14 दिसम्बर से नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। डीएम ने इन सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मौके पर बैरगिनिया स्थित ब्लूमिंग बड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नीरज जायसवाल और सीतामढ़ी जिला कुश्ती संघ के सचिव सतीश कुमार उपस्थित थे । सभी बच्चे ब्लूमिंग बड्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र है। पहले भी इस स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीत कर सीतामढ़ी जिला का नाम रौशन कर चुके हैं । सबको बधाई और शुभकामनाएं ।
लाइक कीजिये #सीतामढ़ी_पेज http://facebook.com/Sitamarhi और जुड़े रहिये अपने शहर सीतामढ़ी से ।#Sitamarhi_Page सीतामढ़ी का सबसे बड़ा वेब पोर्टल है । फेसबुक पर इसके 82 हज़ार Followers हैं ।
आर्टिकल : रंजीत पूर्बे
Thanks !!!Sitamarhi Web Family